देश में बहुप्रतीक्षित नेशनल मोबाइल नंबर पोर्टेबिलटी (Natianal Mobile Number Portability) सुविधा 3 जुलाई से पूरे देश में एक साथ लागू हो गयी है। अभी तक मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी की यह सुविधा मोबाइल कंपनी के एक सर्किल के अंदर ही उपलब्ध थी। अब उपभोक्ता द्वारा राज्य बदलने या दूरदराज के इलाके में जाने पर भी अपना मोबाइल नंबर नहीं बदलना पड़ेगा। अब उपभोक्ता द्वारा एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने पर या सर्किल चेंज करने पर नंबर को बिना बदले ही अपना नंबर दूसरी कंपनी में पोर्ट करा सकता है और अपनी पहचान कायम रख सकता है। निजी क्षेत्र की कंपनियों Airtel, Idea, Reliance, Vodafone, Uninor, Sistema Shyam teleservices, HTC और Videocon ने भी 3 जुलाई से पूर्ण एमएनपी(MNP) की घोषणा कर दी है। सरकारी क्षेत्र की बीएसएनएल और mtnl ने भी तीन जुलाई से पूर्ण MNP की घोषणा की है। नेशनल मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी की सुविधा को पिछले तीन मई से लागू किया जाना था लेकिन सेल्यूलर ऑपरेटर एसोसिएशन की प्रार्थना पर दूरसंचार विभाग की तरफ से टेलिकॉम कंपनियों को दो महीने की मोहलत दी गयी थी। यह मोहलत 3 जुलाई, 2015 को समाप्त हो गयी है। एयरटेल ने कहा है कि उसके उपभोक्ता महज 24 घंटे के भीतर ही एमएनपी की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। एयरटेल पोस्टपेड उपभोक्ता यदि अपना राज्य बदलता है तो उसका बिल भी अपने आप दूसरे राज्य में कैरी फॉरवर्ड हो जायेगा। रिलायंस कम्युनिकेशन के प्रवक्ता के मुताबिक कंपनी पूर्ण एमएनपी के तहत अपने प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों प्रकार के उपभोक्ताओं के लिए कई आकर्षक प्लान लेकर आयी है।
How to port the Mobile number in one company to other company?(MNP Process):
जिस कंपनी में अपना मोबाइल नंबर पोर्ट कराना है, सबसे पहले उस कंपनी से अक्वीजिशन फॉर्म (सीएएफ) और पोर्टिंग फॉर्म लेकर, उसे भरकर व जरूरी दस्तावेजों (पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो, आईडी प्रूफ व एड्रेस प्रूफ) के साथ सम्बंधित मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर के पास जमा करें तथा नयी कंपनी से सिम कार्ड लें। इसके साथ ही आपको अपने उस मोबाइल नंबर से PORT लिखकर 1900 पर मेसेज करना पड़ेगा, जिसे आपको दूसरी कंपनी में पोर्ट कराना है। उसके बाद आपको डोनर कंपनी से एक यूनिक पोर्टिंग कोड(UPC code) मिलेगा। नयी कंपनी पोर्ट का समय व तिथि बताएगी। पूरी प्रक्रिया में सात कार्यदिवस का समय लगेगा। इस प्रक्रिया में सिर्फ पोर्टिंग वाले समय रात में दो घंटे के लिये मोबाइल बंद रहेगा। इसके बाद बताये समय पर नया सिमकार्ड लगाना पड़ेगा। कंपनी शुल्क के रूप में सिर्फ 19 रुपये ही उपभोक्ता से ले सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, Please let me know..