टेक अपडेट लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
टेक अपडेट लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 15 सितंबर 2017

देश में Reliance के 4G के बाद BSNL लेकर आ रहा है 5G नेटवर्क

5G Speedometer
अभी तक देश में काफी समय से 4जी नेटवर्क की चर्चा हो रही थी। लोगों ने अपने 2G और 3जी मोबाइल हैंडसेट को बेचकर 4जी मोबाइल सेट खरीदे ही थे कि एक बार फिर से देश में पांचवी पीढी के नेटवर्क के आने की सुगबुगाहट तेज हो गयी है। जिसके लिए लोगों को 5G नेटवर्क को सपोर्ट करने वाले हैंडसेट को अपने पास रखना पड़ेगा।
उल्लेखनीय है कि दूरसंचार नियामक(ट्राई) ने पिछले दिनों ही स्पेक्ट्रम नीलामी के अगले दौर की परामर्श प्रक्रिया शुरू की है, जिसमें 5जी सेवाओं की नीलामी भी प्रस्तावित है
इसी के तहत देश की एकमात्र सरकारी दूरसंचार कंपनी BSNL(भारत संचार निगम लिमिटेड) ने संचार के क्षेत्र में अपना रुतबा कायम रखने के लिए पांचवी पीढी के नेटवर्क 5G पर काम करना चालू कर दिया है बीते कई सालों से धीरे-धीरे कंपनी  का ग्राहक आधार खिसकता जा रहा था लोग प्राइवेट कंपनी के नेटवर्क जैसे Reliance, Vodafone, Idea, और Airtel के नेटवर्क की तरफ धीरे-धीरे आकर्षित होते जा रहे थे जो कि कंपनी के लिए चिंता का विषय है। इसी वजह से कंपनी ने खुद को टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपडेट करने के लिए प्रयास चालू कर दिए हैं इसी के तहत बीएसएनएल ने पैकेट ऑप्टिकल, आईपी और एसडीएन सोल्यूशन उपलब्ध कराने वाली अग्रणी बहुराष्ट्रीय कंपनी कोरियंट से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है, ताकि उसे 5जी तकनीक के बारे में हो रहे लेटेस्ट अपडेट की जानकारी मिल सके
बीएसएनएल के एक अधिकारी के अनुसार भारत में 5जी तकनीक सेवा शुरू होने में अभी तीन साल की देरी है

गुरुवार, 24 अगस्त 2017

आज 24 अगस्त 2017, सायं 5 बजे से jio स्मार्ट फीचर फ़ोन की बुकिंग शुरू

Reliance Jio-Smart-Phone
रिलायंस जिओ के 1500 रुपये के स्मार्ट फीचर फ़ोन का इन्तजार कर रहे ग्राहकों के लिए आज खुशखबरी की खबर हैक्योंकि आज से ही फोन की प्री-बुकिंग स्टार्ट हो रही है| कंपनी के करीब 700 शहरों में 3000 से ज्यादा ऐसे स्टोर्स है जहाँ पर ये फ़ोन उपलब्ध होगा| स्मार्ट फ़ोन के लिए आज सायं 5 बजे से बुकिंग शुरू हो रही है| फ़ोन की प्रभावी कीमत शून्य होगी| ग्राहकों को फ़ोन बुक कराने के लिए 500 रुपये एडवांस में देने होंगे तथा डिलीवरी के समय 1000 रूपये देने होंगे, जो कि बैलेंस के रूप में ग्राहक को वापस मिल जायेंगे| तीन साल बाद स्मार्ट फ़ोन लौटाने पर कंपनी पूरे रूपये ग्राहकों को वापस करेगी| ग्राहकों को रिलायंस जिओ का यह ऑफर  पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर है| आइये जानते है और क्या ख़ास है कंपनी के इस ऑफर  में:-
  • जिओ का यह फ़ोन कुल 1500 रुपये में ग्राहकों को उपलब्ध होगा|
  • कंपनी के अनुसार यह फ़ोन पूरी तरह से इंडिया में बनकर तैयार हुआ है|
  • कंपनी 153 रुपये में फ्री अनलिमिटेड डाटा व अनलिमिटेड वौइस कॉल उपलब्ध करायेगी|
  • इसके अलावा 53 रूपये में एक सप्ताह के लिए फ्री अनलिमिटेड डाटा व अनलिमिटेड वौइस कॉल उपलब्ध कराई जायेगी| इसके अलावा कंपनी ने दो दिन के लिए 23 रुपये का भी प्लान पेश किया है|
  • तीन साल बाद स्मार्ट फ़ोन लौटाने पर कंपनी पूरे रूपये ग्राहकों को वापस करेगी|
-:स्मार्ट फ़ोन के फीचर:-

यह फ़ोन 4जी वोल्ट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है| इसकी स्क्रीन 2.4 इंच की है और इसमें 2 मेगापिक्सेल का कैमरा लगा है| इसके अलावा इसमें 512 रैम के साथ 4जीबी की स्टोरेज है| एसडी कार्ड लगाकर इसे 128 जीबी तक बडाया जा सकता है| इसमें 2000 mAH की बैटरी लगायी गयी है|

रिलायंस जिओ स्मार्ट फ़ोन की प्री-बुकिंग के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:-


-:जिओ-फ़ोन प्री-बुकिंग चेकलिस्ट:-
  • सुनिश्चित कीजिये कि आपका फ़ोन या कम्प्युटर स्मार्टफ़ोन बुक कराते समय पूरी तरह से चार्ज होना चाहिए|
  • अपने दोस्तों और फॅमिली मेम्बर्स की सूची बनाइये जिनके लिए फ़ोन बुक करना है| 
  • अपने फ़ोन मंगाने के पते का पिन कोड अपने पास रखें| 
  • अपने क्रेडिट अथवा डेबिट कार्ड को बुक कराते समय अपने पास रखें| 
  • कृपया यह भी सुनिश्चित करें कि आपके बैंक अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस है या नहीं| 
  • अपना जिओफोन Jio.com अथवा Myjio.com App से सायं 5 बजे से बुक करें|
  • सिम कार्ड और ग्राहक वेरिफिकेशन के लिए आपको आधार कार्ड देना होगा| इसलिए आधार कार्ड अपने पास रखें|

बुधवार, 7 दिसंबर 2016

डीआरडीओ के वैज्ञानिकों ने बनाया देश का सबसे बड़ा ड्रोन रुस्तम-2

रुस्तम-2
रुस्तम-2 का परीक्षण बेंगुलुरु से करीब 250 किलोमीटर दूर चित्रदुर्ग में एयरोनौटिकल टेस्ट रेंज से किया गया, जो मानवरहित यानों और मानव विमानों के परीक्षण के लिए नव विकसित उड़ान परीक्षण स्थल है | रुस्तम-2 का डिजाईन और विकास डीआरडीओ की बेंग्लुरु प्रयोगशाला ऐयरोनौटिकल डेवलपमेंट एस्टेब्लिश्मेंट और एचएएल-बीईएल ने मिल कर किया है | यह मानव रहित विमान कम व मध्यम ऊंचाई पर लम्बी अवधि तक उड़ान भरने में सक्षम है | इसकी विशेषता है कि यह लगातार 24 घंटे तक उड़ान भर सकता है और देश के सशस्त्र बलों के लिए टोही मिशन पर जा सकता है तथा कम ऊंचाई पर उड़कर भी दुश्मन पर निशाना लगा सकता है | रुस्तम-2 का वजन दो टन है | इस मानव रहित यान को अमेरिका के प्रिडेटर ड्रोन की तरह लड़ाकू यान के तौर पर उपयोग में लाया जा सकता है | भारतीय वैज्ञानिक रुस्तम दमानिया के नाम पर इसका नाम रखा गया है |

शुक्रवार, 25 नवंबर 2016

ऑनलाइन वृक्षारोपण

प्रकृति को बचाने के लिए अब आप ऑनलाइन वृक्षारोपण कर सकते हैं | इसके लिए आपको Sankalp Taru G1 App अपने मोबाइल पर डाउनलोड करना होगा | इसके बाद आप दुनिया भर में कहीं भी अपने नाम से वृक्षारोपण करा सकते हैं | इस ऐप को वोडाफ़ोन मोबाइल फॉर गुड अवार्ड्स 2016 से नवाजा गया है | यह ऐप एंड्रायड और आईफोन यूज़र्स के लिए है | खास बात यह है कि जो वृक्ष आपने ऑनलाइन लगाया है, आप इस ऐप पर किसी वक्त भी घर बैठे उसकी वृद्धि और स्थिति को भी ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं |

शनिवार, 18 जुलाई 2015

प्लास्टिक कचड़े से बनेंगी सुन्दर, सस्ती, टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल सड़कें- नीदरलैंड

नीदरलैंड के वैज्ञानिकों ने बोतलों में इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक से सड़क बनाने की तकनीक विकसित की है। 40 से 80 डिग्री सेल्सीयस तापमान सह सकने बाली ये सड़के पर्यावरण के अनुकूल भी होगी। अभी तक डामर से बनने वाली सड़कों के बनाने में CO2 (कार्बन डाई ऑक्साइड) का अत्यधिक उत्सर्जन होता है लेकिन इस तकनीक में कार्बन डाई ऑक्साइड का उत्सर्जन कम होगा। इस तकनीक के आ जाने से दुनिया में न केवल प्लास्टिक का कचरा कम होगा, सरकार को सड़क बनाने में पैसे की बचत होगी बल्कि इन सड़कों के टिकाऊ होने से लोगों को रोज-रोज के सड़क निर्माण में होने वाली दिक्कतों से निजात मिलेगी। अगले तीन सालों में रोटेरडेम दुनिया का पहला ऐसा शहर होगा जहां प्लास्टिक से बनी सड़कें होगी।